Online Paise Kaise Kamaye- आज के समय में हर कोई पैसा कमाने के लिए आनलाइन गूगल पर सर्च कर रहा है। करोड़ों लोग रोजाना गूगल पर ये सवाल पूछते हैं कि आनलाइन पैसा कैसे कमाया जाये। ऐसे में उनके सामने सैकड़ों आइडियाज आ जाते हैं। कुछ लोग उन आइडिया के बारे में जानते हैं। परंतु बहुत से लोग उन आइडियाज से अनभिज्ञ हैं। आज के इस ब्लाग में हम उन्हीं आइडियाज में से सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे हम घर बैठे आनलाइन पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हम आनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं। वो भी घर बैठें
आनलाइन पैसे कमाना आज के समय में आसान और लाभदायक है। लोग आनलाइन के जरीए लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं। ऐसे यदि आप भी चाहते हैं आनलाइन पैसे कमाना तो आपको इस ब्लाग में दिये गये जानकारियों को ध्यान से पढ़ना होगा।
Online Paise Kaise Kamaye
इस आधुनिक समय में सभी के पास स्मार्टफोन फोन तो है मगर उसका सही इस्तेमाल करना बहुत कम लोग ही जानते हैं। जिन लोगों को पता है आज वो इंटरनेट से मोटा पैसा कमा रहे हैं और महंगे होटलों गाड़ियों और एक अच्छा लाइफस्टाइल जी रहे।
पैसा कमाना एक कला है। और पैसा कमाया नहीं बनया जाता है। इस बात को आपको समझाने कि कोशिश में आज हम आपको बतायेगें की पैसा कैसे बनाये आनलाइन ऐसे बहुत से वेबसाइट है जिनका उपयोग लोग अपनी जीवन शैली में मनोरंजक के लिए करते हैं परंतु जितना समय वो फोन पर वेस्ट करते हो रील देखकर आपने कभी सोचा है कि जिस भी प्लेटफार्म पर आप कोई विडियो या रील देख रहे हैं दरअसल उस विडियो से किसी व्यक्ति को पैसे मिल रहे हैं। जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम अन्य
आज के समय में YouTubr और Instagram बहुत चर्चा में है। और यह कमायी का एक बेहतरीन साधन है लाखों करोड़ों लोग यूट्यूब से महीने के लाखों रूपये कमा रहे है। और एक बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यूट्यूब पर हमें विडियो के बीच में दिखाये गये विज्ञापनों के ऊपर रूपये मिलते हैं। जहां पर आप अपने बेहतर कौशल को प्रदर्शित करके लोगो के बीच लोकप्रिय होते हैं और इसके बदले वे आपको विडियो को देखते
Table of Contents
इंटरनेट से Online Paise Kaise Kamaye कमाने के लिए क्या चाहिए?
आपके पास स्वयं का एक स्मार्ट फोन होना चाहिए जो कि कार्य प्रणाली को कर सके और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो आपके पास किसी बैंक का खाता होना चाहिए जिस पर आप भुगतान ले सके तथा वह चालू हो आपको लेखन और Photo Editing सबटाइटल यूट्यूब के लिए Thumnail बनाना और डिजिटल मार्केटिंग का नालेज हो और सबसे बड़ी बात आपके पास धैर्य होना चाहिए क्योंकि आपको आनलाइन पैसे कमाने के लिए धैर्य कठिन परिश्रम और अन्य गतिविधियों को करना होगा
इंटरनेट पर काम करके पैसा कमाने के लिए डिग्रिया और पढ़ायी उतना मायने नहीं रखता जितना कि कौशल और धैर्य ।
- ब्लाग बना कर आप महीने के लगभग 10000₹ से 50000₹ कमा सकते हैं।
- Youtube पर विडियो बनाकर आप कम से कम महीने के 50000₹ से 100000₹ रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing से आप 2000₹ से 10000₹ कमा सकते हैं।
ब्लाग से Online Paise Kaise Kamaye ?
ब्लाग एक प्रकार का आनलाइन वेबसाइट होता है। जो कि गूगल द्रारा संचालित एक वेब है। इस पर लोग अपने कौशल गुण और कंटेंट राइटिंग स्किल का उपयोग करके जिस विषय में वे निपुण हैं उस पर काम करते हैं और उसके बारे में लोगों को जानकारी देते हैं जैसे आप इस ब्लाग पर पढ़ रहे हैं । कि आनलाइन पैसे कैसे कमाये और हमारे द्वारा उस विषय की जानकारी आपको दी जा रही है ।
ब्लाग से पैसे कैसे कमाएं?
जब आप एक ब्लाग बना लेते है। और उसे के पर जानकारियां प्रेषित करने लगते हैं तो आपके ब्लाग पर यदि व्यूवर आ रहे हैं और आपने सावालो का जवाब पा रहे हैं तो आपको Google Adsense से स्वीकृत लेना होता है। जिससे वह आपके ब्लाग पर एड प्रदार्शित करें ल्जइसकए बदले आपको पैसे मिलते हैं
Affiliate marketing से Online Paise Kaise Kamaye कैसे कमाये?
Affiliate marketing एक ऐसी विधि है जिससे लोग किस कंपनी जैसे Flipkar , Amezone आदि जैसे बड़ी कंपनियां से collaboration करते हैं । और उनके product को बेचना है जिससे आपको कुछ प्रतिशत पैसे मिलते हैं। आज समय में सबसे अधिक और तेजी से इसका मार्केट बढ़ रहा है और यदि आपका ब्लाग है तो आप अपने ब्लाग के माध्यम से Affiliate marketing कर सकते हैं
इसके लिए आपको आपको इस लिंक देती है जो कि आप अपने ब्लाग , वेबसाइट, यूट्यूब,इंस्टाग्राम आदि जगहों सीधा product बेच सकते हैं । और इसके बदले कंपनी आपको महीने में पैसे देती है ।
यूट्यूब से Online Paise Kaise Kamaye कैसे कमाएं
आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में सबसे अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है। और आज बहुत से लोग यहां से लाखों रूपये कमा रहे।
आपको यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छा topic चुनना होता है जिस पर आप विडियो बना सके जो लोगों के बीच लोकप्रिय हो सके और उसी topic. का काम करते रहे जिससे आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइब आ जायेंगे और आप आसानी से यूट्यूब से लाखो कमा सकते हैं।
- यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail होना चाहिए
- और अपने यूट्यूब चैनल को customize करें उसे एक professional लुक दे जिससे viewr आपके चैनल पर रूके
- इसे उपरांत आपको नियमित रूप से विडीयो creat करना होगा
- अच्छे और Attractive Thumbnail बनाने होंगे क्योंकी लोग आपका विडियो तभी देखेग जब आपका Thumbnail Attractive हो।
- यूट्यूब से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके पास एक हजार सब्सक्राइब और चार हजार घंटे का Watch Time पूरा कर लेते हैं।
फ्री लैपटॉप योजना के तहत छात्रों को मिल रहे मुफ्त लैपटॉप आवेदन करें।
आनलाइन पढा कर Online Paise Kaise Kamaye पैसे कमाये
यदि आप एक शिक्षक है तो आपको अपनी कौशल दिखाने होगा और आप आनलाइन पढा कर पैसा कमा सकते। आज के समय प्राईवेट शिक्षकों को इतना वेतन नहीं मिलता जितने में उनका गुज़ारा हो जाये यदि आप स्टूडेंट है तो आपकी उम्र के साथ साथ आपके खर्चे में भी बढ़ोतरी होगी इस लिए आप आनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं बढ़ती बेरोज़गारी और नौकरियों का न मिलना आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी आप Buyjus ,Est पर पढ़ा सकते हैं। आपको अपनी कौशल का परिमाण देना होगा और वे आपको पढ़ाने के लिए चयनित कर लेंगे।
Shipping आनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाये
आनलाइन समान बेचना बहुत आसान और बढ़िया पैसा कमाने का अच्छा तरीका ऐसे बहुत से वेबसाइट है जहां आप अपने समान को बेच सकते हैं। जैसे eBay, olx, quickr, Amazon
जहां पर बहुत से लोग अपने जरुरत का सामान खरीदते हैं और उनके अनूसआर आप उस पर समान लिस्ट करके बेच सकते हैं।
इन प्लेटफार्म पर आपको एक Dashboard मिलता है जहां पर
सेलर area होता वहां से आप समान को list कर सकते हैं।
आप सेकण्ड हैंड और स्वयं का समान बेच सकते अजब कोई व्यक्ति आपके समान को आर्डर करता आपके पास तुरंत एक नोटिफिकेशन आता है और फिर आप अपने समान को पैक करके समान बेचने वाली कम्पनी आपके पास से उस समान को ले जाती और आपके स्त्रोता तक पहुंचाती है फिर आपके अकाउंट में समान का भुगतान भेज दिया जाता जिसके बदले कंपनी कुछ प्रतिशत अपने पास रखती है और आपको आपके मूल्य देती है।
Freelancing से आनलाइन पैसे कमाये।
Freelancing आपकी कौशल पर निर्भर करता की आपके पास ऐसा कौन सा गुण है। जिसमें आप निपुण हैं। और आप उस काम में भविष्य बनाना चाहते जैसे कलाकृति बनना, किसी प्रकार कि समाग्री का निर्माण करना या फिर आपके पास ऐसा कोई कौशल है जो आप दुनिया को दिखा सकते हैं । जिससे लोग प्रेरणा ले सकते । तो आप अपनी गुणवत्ता को बेच कर पैसे कमा सकते हैं अपनी कलाकृतियां से सकते हैं। या फिर आप कंटेंट राइटर है। और आप अच्छा लिखते हैं तो आप अपनी कंटेंट बेच सकते हैं।
इसका एक सबसे समान्य आधार है आप एक ब्लाग बना कर उस पर अपने कलाकृतिया कंटेंट या फिर कोडिग की हुई थीम बुक कवर ,फोटो ग्राफी आदि किसी प्रकार का कोई आनलाइन कोर्स आदि बनाकर लोगों को प्रेसित करें जिससे वे आपके इन चीजों को खरीदे।